जिला में अब भ्रष्टाचारियों को बख्शने के मूड में नहीं है जिलाधिकारी..सूचना मिलते ही होगी कार्रवाई..जान लीजिए पूरी बात

Please Share On

Sheikhpura:-अपने कड़े एक्शन के लिए लोगों के बीच चर्चित शेखपुरा के जिलाधकारी सावन कुमार जिले में अब भ्रष्टाचारियों को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. सोमवार को उन्होंने इसके लिए कड़ा निर्णय लेते हुए भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने हेतु निगरानी कोषांग का पुनर्गठन कर दिया. इसके लिए बजापते उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जिस पर लोग गुप्त तरीके से भ्रष्टाचारियों के बारे में जिला प्रशासन को डायरेक्ट

सूचना दे सकते हैं. डीएम ने निगरानी कोषांग का अध्यक्ष डीडीसी अरुण कुमार झा को बनाते हुए उनके लिए मोबाइल नंबर 9431818372 जारी किया है. वही तेजतर्रार एसडीपीओ कल्याण आनंद और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ब्रजेश कुमार को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है. जनता सीधे कल्याण आनंद को मोबाइल नंबर 9431214243 पर और ब्रजेश कुमार को मोबाइल नंबर 9631139942 पर भी सीधे भ्रष्टाचार के बारे में सूचना दे सकते हैं. जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव पटना द्वारा निर्गत आदेशों का हवाला देते हुए निगरानी कोषांग के उड़नदस्ता दल को सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाई करने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने साफ लहजे में कहा है कि जिले में किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.यही नही निगरानी कोषांग के सदस्यों को सूचना से संबंधित एक पंजी संधारण कर शिकायतकर्ता से संबंधित आवश्यक सूचना एवं जानकारी अंकित करने का भी दिशा निर्देश दिया है. इन सभी बातों की साप्ताहिक समीक्षा प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में करने का निर्णय लिया गया है.



डीएम सावन कुमार के इस सख्त कदम के बाद विभिन्न विभागों में बैठे भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारियों के अभी से पसीने छूटने लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसा माना जा रहा कि निगरानी विभाग द्वारा शेखपुरा जिले के 18 भ्रष्ट लोगों के लिस्ट जारी करने के बाद जिला अधिकारी भी एक्शन मोड में आ गए हैं.

 

Please Share On