प्रशासन की मौजूदगी में गुस्साए किसानों ने किसान सलाहकार को पीटा..बीज लेने के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बदस्तूर जारी

Please Share On

बरबीघा:-आखिरकार जिला प्रशासन ने लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल शेखपुरा लाइव पर छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए सोमवार से बरबीघा प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रशासन की मौजूदगी में बीज वितरण का कार्य शुरू करवा दिया.हालांकि सोमवार को भी बीज लेने के लिए पहुंचे काफी संख्या में किसानों की वजह से दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा.हालांकि स्थानीय पुलिस बल और दंगा नियंत्रण फोर्स की निगरानी में किसानों को कतार बद्ध कराकर बीज वितरण किया गया.इस दौरान एक बार बीज

लेने के लिए अत्यधिक भीड़ होने की वजह से जोरदार हंगामा भी हो गया.गुस्साए किसानों ने खिड़की का शीशा और एक कुर्सी सहित अंदर का टेबल भी तोड़ डाला.यही सामस खुर्द पंचायत और नगर क्षेत्र के किसान सलाहकार श्याम किशोर कुमार के साथ भी किसानों की भीड़ ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया.मारपीट की घटना से क्षुब्ध होकर किसान सलाहकार वहां से काम छोड़ कर चले गए.उधर किसानों ने आरोप लगाया कि किसान सलाहकार मनमाने तरीके से परिचितो का पर्चा पहले लेकर बीज देने का प्रयास कर रहे थे. इसी बात को लेकर किसान सलाहकार और किसानों के बीच बहस हुई और घटना हो गई.हालांकि तुरंत मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति पर नियंत्रण पाया और किसानों को समझाते हुए कतार बद्ध कराते हुए बीज वितरण का कार्य शुरू कराया. बताते चलें कि अत्यधिक भीड़ होने की वजह से क्षेत्र के किसान सलाहकार पिछले तीन दिनों से रात्रि नौ बजे तक लगातार किसानों के बीच बीज वितरण का काम कर रहे हैं.वही खेतों में नमी ना चल जाए इस डर से किसान समय पर बुवाई करने के लिए बीज लेने के लिए आपाधापी कर रहे हैं. कुछ किसानों ने जिला प्रशासन से पंचायत बार बीज वितरण करवाने का भी मांग किया है.किसानों ने बताया कि अगर पंचायत बाहर बीज वितरण करवाया जाता तो संभवतः यह अफरातफरी वालों की स्थिति उत्पन्न ना होती. इधर जिला कृषि पदाधिकारी लगातार किसानों के हित में समय पर बीज वितरण करवाने को लेकर भी प्रतिबद्ध दिख रहे हैं.



Please Share On