
बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के मालदह गांव से पारिवारिक झगड़े का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.यहां एक बहू ने अपनी पति की हत्या करने का आरोप अपने ही ससुर सास सहित अन्य ससुराल वालों पर लगाकर सनसनी मचा दी है.मामले को लेकर मंगलवार को बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है. जानकारी के मुताबिक नवादा जिला के अकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोखरा गांव निवासी कार्यानंद शर्मा की पुत्री पूजा कुमारी की शादी वर्ष 2017 में मालदह गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र मनीष कुमार के साथ हुई थी.शादी के बाद से ही माता-पिता के दबाव में आकर मनीष कुमार लगातार अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था.

इस बात को लेकर पूजा कुमारी पिछले कई वर्षों से लगातार अपने मायके में रह रही थी.लेकिन पारिवारिक समझौता के बाद एक माह पूर्व वह दो नवजात जुड़वा बच्चों के साथ ससुराल आई थी.लेकिन तीन नवंबर को रात्रि में पारिवारिक झगड़े की वजह से ही उसके पति मनीष कुमार ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई थी.अब पीड़िता मंगलवार को अपने ससुर के ऊपर पति को जबरन जहर खाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया गया है.पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन उसके पति के मौत के बाद उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया गया था.पति के लाश को जबरन जला दिया गया.जिस दिन घटना हुई थी उस दिन बरबीघा थाने की पुलिस ने ही पीड़िता को ससुराल वालों की चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती भी कराया था.पीड़ित पूजा कुमारी ने बताया कि उसका इलाज घटना के दिन से ही पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.मंगलवार को सुबह जब वह ससुराल पहुंची तो उसे वहां से मारपीट कर भगा दिया.यही नहीं जुड़वा बच्चों में से बेटे को ससुराल वालों ने जबरन रख लिया जबकि बेटी को लौटा दिया गया. इसके बाद पीड़िता ससुराल वालों के ऊपर अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवाने हेतु आवेदन दिया गया.
ग्रामीण सूत्रों की मानें तो युवक ने आवेश में आकर खुद जहर खा लिया जिस वजह से उसकी मौत हो गई थी. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि चुकी युवक की लाश बरामद नहीं हो पाया इस वजह से युवक की मौत के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.


