
बरबीघा:- एक गाय मालिक द्वारा गाय के साथ बेरहमी से मारपीट करने को लेकर बरबीघा थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.चार नवंबर को ही घटित हुई यह घटना बरबीघा प्रखंड के कोलहाड़ाबीघा गांव से जुड़ा हुआ है.दरअसल उक्त गांव निवासी स्वर्गीय जागेश्वर पासवान का पुत्र गया पासवान भूमिहीन होने की वजह से गांव के मुहाने पर झोपड़ी देकर रहता है.वह आजीविका चलाने के लिए गाय और बकरी भी पाले हुए हैं.

घटना के दिन उस रास्ते से गुजर रहे गांव के ही पिंटू महतो, मिंटू महतो तथा अनिल महतो के साथ रास्ते पर गाय बांधने को लेकर गया पासवान की कहासुनी हो गई थी. दया पासवान ने आरोप लगाया कि तीनों ने मिलकर उसके गाय को इतना बेरहमी से पीटा कि उसकी कमर की हड्डी टूट गई है. कमर की हड्डी टूटने की वजह से गाय पिछले चार दिनों से मरणासन्न स्थिति में पहुंची हुई है. यही नहीं गया पासवान ने तीनों के ऊपर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए पति पत्नी के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि घटना के दिन ही वह बरबीघा थाना प्राथमिकी दर्ज करवाने पहुंचा था लेकिन पुलिस ने उस समय प्राथमिकी दर्ज नहीं किया था. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. आखिरकार पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को पुलिस ने
प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिल महतो को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.


