सेना की तैयारी करने वाले युवक पर धारदार हथियार से हमला..दोनों पैरों को ही काटने की हुई कोशिश

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के मालदह गांव में मंगलवार को मामूली विवाद में सेना की तैयारी करने वाले एक युवक को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान देवनंदन सिंह के पुत्र करण कुमार के रूप में किया गया है. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल करण कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार करवाने के बाद करण

कुमार ने बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.मारपीट करने का आरोप बैजनाथ प्रसाद सिंह और अभिमन्यु कुमार के ऊपर लगाया गया है.घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया उसके पिता नल जल योजना के जल मीनार की देखभाल का काम करते हैं.मोटर को सुबह शाम तय समय पर बंद और चालू करना उन्हीं की जिम्मेदारी है. मोटर चालू करने को लेकर ही एक माह पहले पिताजी से दोनों का विवाद हुआ था. तब ग्रामीण स्तर पर पंचयती करके झगड़े को शांत करा दिया गया था.नेट लेकिन मंगलवार को सुबह फिर अचानक देवनंदन सिंह के पुत्र करण कुमार पर दोनों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.पीड़ित ने बताया कि अगर वह भागकर जान नहीं बचाता तो उसकी हत्या भी हो सकती थी. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.मामला सत्य पाया जाने पर उचित करवाई किया जाएगा.बालाजी



Please Share On