प्रेम प्रसंग में पड़ोसी ने बहला फुसलाकर नाबालिक का किया अपहरण..प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

बरबीघा:-प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर मंगलवार को लड़की के पिता के द्वारा बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पांच नवंबर को सुबह लड़की घर से शौच जाने के बहाने निकली थी.नेटकाफी देर बाद भी जब लड़की लौटकर वापस नहीं आई तब परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किया. सगे संबंधियों तथा अन्य रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिल पाया. लड़की के पिता ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि महल्लापर मोहल्ला निवासी विजय प्रसाद के पुत्र अजय स्वर्णकार द्वारा मेरी बच्ची का बहला फुसलाकर बालाजीअपहरण कर लिया गया है.घटना को लेकर थाना प्रभारी निक्की रानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. पुलिस से त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द लड़की को बरामद करने में जुट गई है.



Please Share On