शव अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों के साथ हो गई उन्होंने बाल बाल बची सभी की जान

Please Share On

(Suraj Sheikhpura)जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत शेखपुरा महुली पथ पर शव को अंतिम संस्कार के लिए जा रहे वाहन के पलट जाने से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह सड़क दुर्घटना शव को ले जा रहे वाहन के विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के ट्रॉली से टकराने के

कारण बताई गई है. घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही सदर अस्पताल लाया गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने एंबुलेंस की भी सहायता ली. इस संबंध में बताया गया कि महूली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर गांव के जलेश्वर मांझी की माता का देहांत होने के बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों द्वारा बेगूसराय जिले के सिमरिया स्थित गंगा तट ले जाया जा रहा था. दो सवारी वाहन से शव को ले जा रहे थे. इसी बीच महुली से कुछ आगे बढ़ने केनेट बाद एक वाहन विपरित दिशा में आ रहे ट्रैक्टर से बचने को लेकर कोशिश के दौरान ट्रैक्टर के ट्रॉली से टकरा गया. पुलिस ने घायल रोहन मांझी वासुदेव मांझी शुभम कुमार इंद्रपाल भुईयां सहित अन्य को सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना में सभी की जान खतरे से बाहर बताई गई है.



Please Share On