
Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ठीक सामने मुख्य सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक यात्री से भरी टोटो गाड़ी पलटने से उस पर बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इसमें से एक गंभीर रूप से घायल दो महिला और एक पुरुष को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती

कराया गया है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों की पहचान बरबीघा निवासी अनीता देवी,गंगटी गांव निवासी मनीषा कुमारी तथा डीह निजामत गांव निवासी रविंद्र चौधरी के रूप में किया गया है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल मनीषा कुमारी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार टोटो चालक सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. घटना के बाद टोटो चालक वहीं पर टोटो छोड़कर फरार हो गया.


