राज्य-स्तरीय बाल-विज्ञान कांग्रेस में संस्कार पब्लिक स्कूल की सुष्मिता रानी ने जिले का नाम किया रोशन

Please Share On

Sheikhpura:-आपको बताते चलें कि 30वीं राज्य-स्तरीय बाल-विज्ञान-कांग्रेस-2022 जिसका आयोजन 4 नवंबर 2022 को बेगूसराय,बिहार में की गई थी इसमें संस्कार पब्लिक स्कूल कि सुष्मिता रानी ने प्राकृतिक खेती को जीरो बजट खेती क्यों कहते हैं तथा इसमें उर्वरक और कीटनाशक खरीदने की जरूरत क्यों नहीं पड़ती के साथ-

साथ इससे किसानों का खर्च कैसे कम होता है से संबंधित मॉडल प्रस्तुत की थी जिससे कि किसानी में लगातार बढ़ रहे रसायनों के इस्तेमाल से हमारी धरती जो जहरीली होती जा रही है कैसे बचाया जा सके.इस इस बेहतरीन प्रोजेक्ट को बेगूसराय में चल रहे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सराहा गया.हालांकि प्रोजेक्ट में कुछ कमियां होने की वजह से और बेहतर ढंग से अगले साल प्रस्तुत करने के लिए छात्रा को प्रोत्साहित करते हुए नेशनल लेवल की तैयारी करने के लिए कहा गया है. जजों ने बताया कि बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने पर अगले साल नेशनल के लिए मौका मिल सकता है.नेट
इस अवसर पर सुष्मिता रानी को विद्यालय-प्रशासन के साथ-साथ विद्यालय के तमाम शिक्षकों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथ ही साथ विज्ञान के शिक्षक ने उसे और अधिक मेहनत करने को कहा.



Please Share On