
Desk:दिल्ली से दिल दहला देने वाली एक प्रेम कहानी का ऐसा मामला सामने आया है कि जिसे सुनकर हर कोई अचंभित है. इस प्रेम कहानी में प्रेमिका को ऐसी खौफनाक सजा दी गई जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने किया होगा.इस घटना को महरौली पुलिस के द्वारा उजागर किया गया है. छह माह पुरानी इस घटना में पहले आफताब नाम का युवक श्रद्धा को प्यार के जाल में फंसाता है. इसके बाद

लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए उसका शारीरिक शोषण शोषण करता है. बाद में उसकी हत्या कर शव को 35 टुकड़े में बांटकर बारी-बारी से जंगल में जा कर फेंक देता है.घटना को अंजाम तब दिया गया जब लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले श्रद्धा ने आफताब पर शादी करने का दबाव बनाया था.दरअसल आफताब मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करता था. वही मुंबई की रहने वाली श्रद्धा भी आया- जाया करती थी. दोनों के बीच इसी दौरान प्रेम हो गई.प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि श्रद्धा अपने माता -पिता को छोड़कर आफताब के साथ रहने दिल्ली आ गई.इस खौफनाक प्रेम कहानी की शुरुआत वर्ष 2019 में ही हुई थी.श्रद्धा अपने माता -पिता को ठुकरा कर आफताब के प्रेम में पागल होकर दिल्ली रहने आई थी. दिल्ली में ही दोनों एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.अपने माता-पिता से श्रद्धा के सारे कनेक्शन टूट चुके थे.हालांकि श्रद्धा अपने क्लासमेट से यदा-कदा बातें किया करती थी.हालांकि दोनों शोसल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और जहां-जहां भी वह अपने प्रेमी के साथ घूमने जाते उसकी तस्वीरें शोसल मीडिया पर डाला करते थे. इधर कुछ दिनों से आस्था और श्रद्धा की तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं आ रही थी.लगभग 6 माह से वह अपने दोस्त के संपर्क में भी नहीं थी.इस बीच श्रद्धा के दोस्तों ने श्रद्धा के माता-पिता को खबर किया कि पिछले छः
माह से न तो कोई तस्वीर आ रहा न ही कोई फोन.उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन भी रिसीव नही हुआ है.परिवार बालों को शक हुआ और उसने उसकी शिकायत पुलिस से किया.पुलिस आफताब के सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल लोकेशन की जांच पड़ताल शुरू किया तब जो सच्चाई निकलकर सामने आई वह पूरे देशवासियों के रोंगटे को खड़ा कर गई.सोशल मीडिया के सहारे सर्च करते-करते मुम्बई पुलिस ने दिल्ली के महरौली पुलिस की सहायता से आफताब के लोकेशन से संपर्क कर उसे गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तारी के बाद आफताब ने जो खुलासा किया वह दिल दहलाने बाली है.आफताब के दिए बयान के अनुसार आफताब काफी दिनों से श्रद्धा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था.श्रद्धा आफताब से शादी करना चाहती थी. इसके लिए वह उस पर लगातार दबाव बना रहे थी..आफताब मजहब और परिवार कि वजह से शादी करने में असमर्थ महशुस कर रहा था.एक दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में आकर आफताब ने श्रद्धा का गला दबा दिया और उसकी मौत हो गई. लाश को छिपाने के लिए मार्केट से 130 लीटर वाला फ्रिज खरीदा.श्रद्धा के
शरीर के आरी से 35 छोटे छोटे टुकड़े कर फ्रिज में डाल दिया. आफताब रात के अंधेरे में रोज निकलता और धीरे धीरे एक एक टुकड़े को थैले में कैद कर महरौली के जंगलों में रात के अंधेरे में जा कर फेंक दिया करता था. बयान के बाद पुलिस श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को सड़ी गली हालत में बरामद कर ली है.आफ़्तब को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ कर रही है. यह घटना वैसे लड़कियों के लिए भी सिख है, जो ऐसे वहशी दरिंदों को अपना सब कुछ समझ कर मां-बाप को ठुकराते हुए उसके साथ रहने के लिए भाग जाती है. इस तरह की कई अनगिनत घटनाएं देशभर से आने के बाद जो लड़कियां ऐसे प्रेम प्रसंग से बाज नहीं आ रही है जो चिंता का विषय है. लड़कियों के माता-पिता को भी ऐसी खौफनाक प्रेम कहानी के बारे में अपने बच्चों को बता कर भविष्य में ऐसी घटना का पुनरावृति न हो इसका प्रयास आवश्यक रूप से करना चाहिए.


