
Sheikhpura:-3 लाख 40 हजार रूपए की ठगी के मामले में उत्तराखंड राज्य की पुलिस बीती शाम शेखपुरा पहुंची। यहां पहुंचकर उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस की सहायता से जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकंदरा पंचायत के अंदौली गांव में छापामारी की । छापामारी के क्रम में पुलिस ने अंदौली गांव निवासी गोरे लाल प्रसाद के पुत्र पवन कुमार को गिरफ्तार कर ली।

छापामारी का नेतृत्व उत्तराखंड के बागेश्वर जिला के कापकोर्ट थाना से पहुंची पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर संजय टम्टा ने की। युवक की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस युवक को अपने साथ कड़ी पुलिस निगरानी में अपने साथ लेकर वापस लौट गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों उतराखंड के एक पीड़ित द्वारा तीन लाख 40 हजार रूपये की साईबर ठगी कर लिए जाने से संबंधित एक प्राथमिकी वहां के थाना में दर्ज कराई गई थी। राशि ठगी करने के बाद गिरोह के बदमाश पवन कुमार द्वारा सारे रुपयों की निकासी शहर के चांदनी चौक स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र से निकासी की गई थी। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार युवक के अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर यहां पहुंची थी।


