
बरबीघा:-बरबीघा-बिहार शरीफ रोड में गिलानी गांव के पास सोमवार की रात्रि दस बजे एक बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ला

निवासी नरेश यादव के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है.परिजनों ने बताया कि वह सारे स्थित मधुबन होटल से खाना खाकर वापस बाइक से घर लौट रहा था.उसी समय गिलानी गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क के किनारे जा गिरा.सर में गंभीर चोट लगने के कारण वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वहीं मंगलवार की संध्या बरबीघा नगर के बाईपास रोड में सड़क पर खेल रहे एक दस वर्षीय बच्चे को अज्ञात बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दिया. बच्चे की पहचान कोयरीबीघा मोहल्ला निवासी राजो पासवान के पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है.बच्चे को धक्का मारने के बाद बाइक सवार वहां से भागने में सफल रहा.स्थानीय लोगों ने बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.


