
बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के सामस बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत रमजानपुर गांव में एक 47 वर्षीय महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक महिला की पहचान मंजू देवी के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक दूसरे पति से अनबन होने के कारण सोमवार को सुबह में ही महिला ने जहर खा लिया था. घटना के बाद उसे इलाज के लिए बरबीघा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

था.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था. सोमवार की रात्रि ही महिला का पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मंगलवार की सुबह जब महिला की लाश गांव पहुंची तब इस घटना की सूचना स्थानीय चौकीदार के द्वारा बरबीघा थाने को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने लाश को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतका के भाई और निकटवर्ती लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलिनगर गांव निवासी रामविलास चौधरी ने बताया कि उसकी बहन मंजू देवी की शादी पहले रामजानपुर गांव निवासी रामप्रवेश चौधरी के साथ हुई थी.लगभग 10 वर्ष पहले चार बच्चों को छोड़कर मेरी बहन ने उसी गांव के मनोज पासवान के साथ प्रेम विवाह किया था. मृतका मंजू देवी अपने पहले पति और चार बच्चों को छोड़कर मनोज पासवान के साथ ही रह रही थी. घटना के दिन किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद होने के मंजू देवी ने जहर खा लिया था. बरबीघा थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक घटना के संबंध में किसी प्रकार का कोई
आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद से मनोज पासवान गांव से फरार बताया जा रहा है.


