
Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के कुटौत अहियापुर गांव में आगामी 19 नवंबर से 22 नवंबर तक चार दिवसीय 24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. यज्ञ का आयोजन गांव के +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटौत के प्रांगण में होगा.यज्ञ हेतु जिला के पूरे गायत्री परिवार परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पूरे

जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.जिला गायत्री परिवार शेखपुरा के जिला संयोजक राकेश चंद्र कश्यप ने बताया कि यह यज्ञ बरबीघा शेखपुरा रोड में गायत्री पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित गायत्री शक्तिपीठ के स्थानीय निर्देशन में शांतिकुंज हरिद्वार से आने वाले यज्ञ विशेषज्ञ संचालन टोली के द्वारा संपन्न कराई जाएगी.जिसकी शुरुआत दिनांक 19 नवंबर 2022 को ज्ञान गंगा सद ग्रंथ शोभा यात्रा (कलश यात्रा ) द्वारा हो जाएगी.चार दिवसीय इस कार्यक्रम में हवन यज्ञ, दीप यज्ञ के साथ-साथ हिन्दु धर्मानुसार सभी संस्कार बिल्कुल नि:शुल्क कराए जाने की व्यवस्था की गई है.जिला वासी सभी लोगों से अनुरोध है कि इस पुनीत आयोजन में सपरिवार अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लाभ उठाएं.


