
बरबीघा:-शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड और नगर परिषद में शांति पूर्वक जदयू प्रखंड अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया.बरबीघा में प्रखंड जदयू अध्यक्ष के पद पर सर्वा पंचायत के पूर्व मुखिया शंभू सिंह निर्विरोध चुने गए.वही नगर क्षेत्र के नसीब चक मोहल्ला निवासी समाजसेवी विकास बिहारी नगर जदयू अध्यक्ष के पद पर भी निर्विरोध चुने गए.पार्टी द्वारा प्रखंड में निर्वाचित

पदाधिकारी के रूप में प्रखंड उप प्रमुख धीरज कुमार को जबकि नगर में गौरव सुमन को नियुक्त किया गया था.वही चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में निमी पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर को नामित किया गया था.निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों के विरोध में कोई नामांकन नहीं होने की वजह से दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.सभी नवनियुक्त प्रखंड और नगर अध्यक्ष को बधाई देने के लिए बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार तथा पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद अपने समर्थकों के साथ शेखोपुर सराय और बरबीघा प्रखंड पहुंचे. सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उन्होंने अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर स्वागत किया.इस अवसर पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि नव मनोनीत सदस्यों से पार्टी को मजबूती मिलने की पूरी संभावना है.पार्टी उम्मीद करेंगी कि सभी नव मनोनीत अध्यक्ष पार्टी के विचारधारा के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.वही डॉ अर्जुन प्रसाद ने सभी को बधाई देते हुए पार्टी के हित में काम करने का आग्रह किया. इस अवसर पर जदयू नेता संतोष कुमार शंकु, प्रमोद चंद्रवंशी, शेखपुरा जिला पूर्वी से जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, मोती कुमार, सिकंदर सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे


