जय प्रकाश प्रसाद तीसरी बार निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष हुए निर्वाचित विधायक सुदर्शन कुमार ने दिया बधाई

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड में जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जयप्रकाश प्रसाद ने इस बार भी निर्विरोध निर्वाचित होकर तीसरी बार जदयू प्रखंड अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त किया.जय प्रकाश प्रसाद का निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद पार्टी में उनका कद और बढ़ गया है.इसकी जानकारी देते

हुए पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर अर्जुन प्रसाद ने बताया की शेखोपुर प्रखंड में लगातार तीसरी बार जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर जयप्रकाश प्रसाद को चुना गया है.उन्होंने कहा कि शेखोपुर सराय प्रखंड में पार्टी को मजबूत बनाने में जयप्रकाश प्रसाद की अहम भूमिका रही है.जय प्रकाश प्रसाद ने सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलते हुए पार्टी को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. इस बात का जीता जागता प्रमाण उनका तीसरी बार निर्विरोध चुना जाना माना जा सकता है.चुनाव के इस मौके पर बरबिघा विधायक सुदर्शन कुमार ओनमा पंचायत के मुखिया अभिमन्यु कुमार जदयू स्वर्ण प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष गौतम कुमार के साथ-साथ दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभीनेट लोगों ने नवनिर्वाचित निर्विरोध चुने गए जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयपकाश प्रसाद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक सुदर्शन कुमार ने जयप्रकाश प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा किसी भी चुनाव में पार्टी को शेखोपुर सराय प्रखंड से लीड करवा कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पार्टी के प्रति उनकी समर्पित भावना को देखते हुए ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें तीसरी बार जदयू प्रखंड अध्यक्ष बनने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. पार्टी उम्मीद करेगी कि आगे भी दे पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करतेबालाजी रहेंगे. वहीं से प्रकाश प्रसाद ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं तथा विधायक जी ने जो भरोसा उन पर दिखाया, पूर्व की भांति ही कुछ भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने पार्टी को प्रखंड स्तर पर और मजबूती प्रदान करने के लिए सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की.



Please Share On