खाद लेने बरबीघा पहुंचे किसान का चोरी किया गया मोबाइल नाटकीय ढंग से हुआ वापस

Please Share On

बरबीघा:-खाद लेने के दौरान एक किसान का चोरी किया गया मोबाइल नाटकीय ढंग से बुधवार को वापस हो गया.मामले को लेकर बरबीघा प्रखंड के नागडीह गांव निवासी किसान सुरेश प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार ने बताया कि वह 12 नवंबर को खाद लेने के बरबीघा पहुंचे थे.बिस्कोमान भवन के पास लाइन में खड़ा रहने के दौरान किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया था.

मामले को लेकर बरबीघा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोबाइल के ईएमआई नंबर के जरिए ट्रेस पर लगा दिया था. बुधवार को चोरी किए गए मोबाइल में नए सिम को डाला गया था.नंबर ट्रेस कर बरबीघा थाना पुलिस ने फोन किया और मोबाइल चोरी होने की बात कही. पुलिस के कहने पर मोबाइल रखने वाले युवक बिहार शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनोलिया गांव निवासी देवा कुमार तुरंत मोबाइल को पहुंचाने के लिए बरबीघा थाने पहुंच गए.बरबीघा थाना पहुंचकर देवा कुमार ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति बिहार शरीफ में एक मोबाइल की दुकान पर मोबाइलनेट बेचने के लिए पहुंचा था. संजोग से देवा कुमार वहां मौजूद थे.उन्होंने अनजान व्यक्ति से मोबाइल बेचने का कारण पूछा तो वह मोबाइल छोड़कर वहां से फरार हो गया. इसके बाद देवा कुमार ने उस मोबाइल में अपना सिम डाल दिया और फोन आने का इंतजार करता रहा. देवा कुमार ने बताया कि जैसे ही फोन आया वह तुरंत मोबाइल पहुंचाने के लिए बरबीघा थाने बिना किसी झिझक के पहुंचबालाजी गए.देवा कुमार के इस ईमानदारी पर बरबीघा पुलिस ने भी उनकी काफी प्रशंसा किया. वही कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद किसान पिंटू कुमार को मोबाइल वापस कर दिया गया. मोबाइल वापस पाकर किसान काफी खुश हुए उन्होंने देवा कुमार का इमानदारी पूर्वक मोबाइल वापस लौटा देने के लिए आभार व्यक्त किया.



Please Share On