जमीन विवाद में दो पक्षों में हुआ जमकर मारपीट कई लोग हुए घायल..अस्पताल में कराया गया भर्ती

Please Share On

बरबीघा:-जमीन विवाद को लेकर बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत अंतर्गत बभनीमा गांव में बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए.सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.घटना के संबंध में मुकुंद यादव ने बताया कि जमीन

बंटवारा को लेकर उनके पड़ोसी देवेंद्र यादव योगेंद्र यादव सूली यादव आदि से झगड़ा चल रहा है. इसी जमीन विवाद में बुधवार को भी बात बढ़ गई और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी डंडा बरसाने लगे. इसमें एक पक्ष से मुकुंद यादव, धनंजय यादव दोनों के पिता विंदा यादव जबकि दूसरे पक्ष से देवेंद्र यादव योगेंद्र यादव सहित अन्यनेट लोग घायल हुए हैं. घटना को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से केवटी ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल कर दोषी पक्ष के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.



Please Share On