
बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र का अधिकांश इलाका जाम से त्राहिमाम कर रहा है. प्रशासनिक अनदेखी की वजह से फुटपाथी दुकानदारों का मनोबल काफी बढ़ गया है.ठेला पर दुकान लगाने वाले दुकानदार अब सड़कों पर स्थाई दुकान लगाना शुरू कर चुके हैं.खासकर बरबीघा नगर क्षेत्र के पुरानी शहर बाजार,मुख्य बाजार झंडा चौक, थाना चौक, महुआतल और पोस्ट ऑफिस के पास स्थिति ज्यादा भयावह हो चुकी है. लगभग तीन महीने पूर्व नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण कार्यों को हटाया गया था.लेकिन अगले ही दिन से सड़क के किनारे फिर से दुकानें सजने का सिलसिला शुरू हुआ वह बदस्तूर जारी है.

जाम में रोज फंस रहा स्कूली वाहन


जाम की स्थिति प्रत्येक दिन दो बजे के बाद उस समय ज्यादा भयावह हो जाती है, जब कई सारी प्राइवेट स्कूलों के बाहन बच्चों को छोड़ने के लिए बीच बाजार से होकर ग्रामीण इलाकों तक जाती है.दुर्भाग्यवश अगर सामने से कोई अन्य वाहन आ जाता है तब कई घंटे तक शहर में भयानक जाम लग जाती है. जाम से शहर कराता रहता है, लेकिन सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले ठेला वेंडर टस से मस नहीं होते.जाम में फंसने के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.बच्चे प्रत्येक दिन घर लेट से पहुंचते है

फैज़ाबाद में वेंडर जोन बना शोभा की वस्तु
इन सब परेशानियों से निजात दिलाने के लिए तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने फैजाबाद रोड में नाले पर वेंडर जोन का निर्माण कराया था.इससे पूर्व लालू द्वार के पीछे सब्जी मंडी का भी निर्माण कराया गया था.लेकिन दोनों ही जगह बनाया गया वेंडर जोन शोभा की वस्तु बनकर रह गई है.वही प्रशासनिक लापरवाही के कारण सड़क के किनारे फल और सब्जी विक्रेताओ का लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है.
अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़कें भी हो गई संकीर्ण
सड़क के दोनों ओर फुटपाथ दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से 30 फीट चौड़ी सड़क भी संकीर्ण होकर मुश्किल से 6 से 7 फीट रह गई है. पुरानी शहर बाजार में जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क पर डिवाइडर भी निर्माण कराया गया था. इसके बावजूद दुकानदारों का मनोबल कम नहीं हुआ और लगातार सड़क पर अतिक्रमण करते जा रहे हैं.यही नहीं कुछ किराना दुकानदार भी सड़कों पर ही अपनी दुकान से सजाते हैं.
क्या कहते हैं दुकानदार और पदाधिकारी
वहीं सड़क पर दुकान लगाने वाले सब्जी और फल विक्रेताओं ने बताया कि वे लोग पूर्व में फैजाबाद रोड में दुकान लगाकर अपना कारोबार कर रहे थे. लेकिन ठेला पर फल और सब्जी बेचने वाले पुरानी शहर बाजार में ही कारोबार कर रहे थे. जिस वजह से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा था. फैजाबाद रोड में ग्राहक के नहीं पहुंचने के कारण दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा था. इन सब परिस्थितियों को देखते हुए ही फिर से पुरानी शहर बाजार में ही अधिकांश दुकानदारों ने सड़क पर अपनी-अपनी दुकानें लगा लिया है. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं होने के कारण किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.