
बरबीघा:-पिछले कई महीनों से जाम की वजह से त्राहिमाम कर रहे बरबीघा वासियों को गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की वजह से थोड़ी बहुत राहत मिल गई. बरबीघा नगर परिषद द्वारा व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बरबीघा नगर के थाना चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस के पास तक चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान की वजह से फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश खुद दल बल के साथ हाथों में

डंडा लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए सड़कों पर उतर गए थे.स्थानीय पुलिस बल के साथ साथ दंगा नियंत्रण फोर्स भी इस अभियान में शामिल रहा.इस दौरान कर्मियों के द्वारा पांच ठेला और एक चौकी को जब करते हुए कुल ₹7200 का जुर्माना भी वसूला गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों के द्वारा कर्मियों पर भेदभाव का भी आरोप लगाया गया.लोगों ने कहा कि करवाई मुंह देखकर की गई थी.थाना चौक पर थाना गेट के ठीक बगल में सड़क पर लगी कई दुकानों को नही हटाना इस बात का जीता जागता प्रमाण है.दूसरी तरफ अभियान खत्म होने के एक घंटे के भीतर ही फिर से सड़क पर फुटपाथी दुकानदार अपने-अपने दुकाने लगाने में व्यस्त दिखे.दुकानदारों ने बताया कि हमलोग मजबूरी बस सड़क पर दुकान लगा रहे हैं. दुकानदारों ने नगर परिषद से फुटपाथी दुकानदारों के लिए भी स्थाई व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम लोग भी नगर परिषद को प्रत्येक दिन दुकान लगाने के बदले किराया देते हैं.अगर हम किराया दे रहे तो नगर परिषद का भी कर्तव्य बनता है कि वह हमारे लिए उचित स्थान उपलब्ध कराए. वही पूरे मामले पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लगातार शिकायतें मिलने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. यह अभियान अब लगातार चलता रहेगा ताकि शहर
वासियों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए कोई ठोस प्लान तैयार करके उचित व्यवस्था कराई जाएगी.


