दबंग के डर से इस्तीफा देने वाले वार्ड सदस्य का इस्तीफा हुआ अस्वीकार..प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया नियम के विरुद्ध

Please Share On

बरबीघा:-दबंग के डर से जिस वार्ड सदस्य की इस्तीफा देने की खबरें प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गया था उसे पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है.गुरुवार को जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नरसिंहपुर गांव के वार्ड नंबर 16 के वार्ड सदस्य जोगीराम की पत्नी रिंकू देवी के द्वारा इस्तीफा नियम के विरुद्ध जा कर दिया गया

था.जिसे अस्वीकार करते हुए उसके आवेदन को वापस करने का आदेश बड़ा बाबू को दिया गया है. उन्होंने बताया कि नियमानुसार वार्ड सदस्य को अपने संबंधित मुखिया के पास इस्तीफा देना होता है.मुखिया के पास इस्तीफा देने के बाद मुखिया सात दिनों तक इंतजार करता है.इस दौरान अगर इस्तीफा देने वाले वार्ड सदस्य का मन बदल जाता है तो उसे नामंजूर कर दिया जाता है. अगर वार्ड सदस्य अपनी जिद पर अड़ा रहता है तो आठवे दिन मुखिया इस्तीफा को स्वीकार करते हुए उसकी कॉपी प्रखंडनेट कार्यालय को दे देते हैं. इसके बाद प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इस पद को रिक्त घोषित करते हैं. वार्ड सदस्य रिंकू देवी का इस्तीफा अस्वीकार होने के बाद एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है. गौरतलब हो कि बीते शनिवार को रिंकू देवी ने गांव के ही निवास कुमार पर दबंगई का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू को सौंपा था.निवास कुमार पर जबरन नल जल योजना का मेन तार काट देने तथा जल मीनार में ताला मार देने का आरोप लगाया गया था. रिंकू देवी ने आरोप लगाया था कि निवास कुमार की वजह से 50 घर का पानी बंद हो गया था. वह खुद को बेबसबालाजी महसूस कर रही थी. रिंकू देवी द्वारा इस्तीफा देने की खबरें ने जिला प्रशासन में भी हलचल पैदा कर दिया था. हालांकि जिलाधिकारी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत जांच पड़ताल कराया था. सोमवार को ही गांव में पदाधिकारियों की पहल पर नल जल योजन भी चालू हो गई थी



Please Share On