DM ने जिले के कई वरिष्ठ वकीलों के साथ किया बैठक कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा..गवाही नहीं देने वालों पर सख्ती का भी निर्देश

Please Share On

Sheikhpura:-जिलाधिकारी सावन कुमार ने न्यायालय में गवाही नहीं देने आने वाले सरकारी डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के वेतन बंद करने की चेतावनी दी है. उन्होंने न्यायालय कार्य में तेजी लाने के लिए गठित अभियोजन सेल के पदाधिकारी को अपनी सक्रियता बढ़ाने का आदेश दिया. अभियोजन सेल को तेजी से गवाही के लिए डॉक्टर और पुलिसकर्मियों को नोटिस

भेजने में सुस्ती पर कड़ी फटकार लगाई गई. जिलाधिकारी बृहस्पतिवार को जिले के सभी अभियोजन पदाधिकारियों के साथ न्यायालय में चलाया जा रहे स्पीडी ट्रायल की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा बैठक में जिला लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा, जिला अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार, विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौलेश्वर प्रसाद यादव, शांति कुमारी, नैला बेगम, सहायक लोक अभियोजक संजीव कुमार, सतनारायण प्रसाद सिंह, उपेंद्र चौधरी, अपर लोक अभियोजकनेट जगदीश चौधरी, शंभू शरण प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक चंद्र्मौलेषर प्रसाद यादव ने बताया कि जिलाधिकारी ने सभी अभियोजकों को प्रत्येक माह कम से कम तीन स्पीडी ट्रायल के मामलों को निष्पादित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को कहा. लक्ष्य के अनुसार सभी प्रकार के सहयोग प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया. समीक्षा बैठक में लोक अभियोजकों ने अपनी समस्याएं डीएम के साथ साझा की. खासकर न्यायालय में सरकारीबालाजी पदाधिकारियों के ससमय उपस्थित नहीं होने की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने लोक अभियोजकों से सभी मुकदमा और गवाहों की सूची तलब की. ताकि गवाहों को ससमय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा सके और स्पीडी ट्रायल के तहत लोगों को जल्द से जल्द न्याय सुलभ कराया जा सके.



Please Share On