डीएम सावन कुमार के इस लुक की खूब हो रही चर्चा, जानिए घोती कुर्ता पहनकर क्यों पहुंच गए इस गांव में

Please Share On

Sheikhpura: बदन पर गले तक वाला उजला कुर्ता, कंधे पर उजला गमछी, हाथ में हंसिया और धरती माता को खेत में प्रणाम कर रहे किसान वाले लुक में इन दिनों एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि सूबे में ईमानदार डीएम के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार हैं.

डीएम सावन कुमार के काम की चर्चा तो होती ही है साथ ही साथ किसानों को प्रोत्साहित करने की लगातार हो रही उनकी पहल भी बदस्तूर जारी है. धान रोपाई के समय उनका धान रोपने वाला तस्वीर पूरे बिहार में खूब वायरल हुआ था अब एक और तस्वीर वायरल हो रही है. दरअसल डीएम सावन कुमार अन्य पदाधिकारियों और कृषि कर्मियों के साथ धान का क्रॉप कटिंग करने सुदूरवर्ती घाटकुसुम्भा प्रखंड के भदौंस गांव पहुंचे थे. डीएम किसान के वेष में धोती कुर्ता पहनकर बधार के पगडंडियों पर पैदल चलकर धान के खेत में पहुंचे. जहां जिला सांख्यिकी विभाग के तत्वाधान में गांव के प्रगतिशील किसान ब्रजेश शर्मा पिता स्व रामनरेश सिंह के खेत में लगी मुग्धा प्रभेद के धान की फसल की कटनी की.



इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, बीडीओ एजाज आलम, बीएओ रामप्रवेश कुमार, कृषि समन्वयक प्रेम प्रकाश, किसान सलाहकार मोतीलाल, मुखिया पंजाबी ठाकुर, सरपंच भोला साह, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे. धान कटनी कार्य वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा पाठ के साथ प्रारंभ किया गया. खेत में लगी धान की पकी फसल की कटाई 10 गुणा 5 मीटर की परिधि में किया गया. फसल की कटनी के बाद उसका एन मौके पर दौनी भी किया गया. दौनी के उपरांत धान के अनाज का वजन तौलने पर 45.140 किलो हुआ. इस सम्बन्ध में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने कहा कि राज्य मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में जिले में धान फसल की क्रॉप कटिंग की गई है. उन्होंने कहा कि अगले दस दिनों बाद धान के अनाज को सूखने के बाद पुनः तौल कर रिपोर्ट सरकार को भेजा जाएगा. ताकि किसानों के लाभ के लिए भविष्य की योजनाए बनाने में सरकार को सहायता मिलें. बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत कृषि के अग्रहनी उपज का आंकलन करने के लिए यह अभियान अन्य क्षेत्र में भी चलाया जायेगा.

आपको बता दें कि डीएम सावन कुमार जब से शेखपुरा में पोस्टेड हुए हैं तब से अपने अनूठे तरीके से किए जा रहे कामों के लिए जनता की नजर में हीरो बन गए हैं. उनके काम करने के अंदाज का हर कोई कायल है. आलम ये है कि शेखपुरा से बाहर रह रहे लोगों के बीच भी अब वो काफी आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं. बहुत सारे लोगों का कहना है कि डीएम साहब के आने से शेखपुरा जिले की दशा काफी सुधरने लगी है.

Please Share On