बार-बार दहेज देकर अजीज हुआ पिता ने लड़की के ससुराल वालों पर दर्ज कराया प्राथमिकी

Please Share On

बरबीघा:- दहेज की खातिर विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले को लेकर पीड़ित कुटौत गांव निवासी बाल्मीकि सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सुष्मिता कुमारी की शादी जुलाई 2013 में नालंदा जिला के घोषरामा गांव निवासी निरंजन सिंह के पुत्र ने राकेश कुमार के साथ किया था. शादी के

बाद कुछ दिन तक उनकी पुत्री को ससुराल में ठीक-ठाक से रखा गया. लेकिन बाद में उसे पांच लाख रुपया मायके से दहेज के रूप में लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. पारिवारिक समझौते के तहत 15 जुलाई 2016 को पहले दो लाख रुपया दिया गया.इसके बाद अगले एक साल तक उनकी पुत्री को फिर से ससुराल में अच्छे से रखा गया.लेकिन दहेज लोभियों इसके बाद फिर से विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू किया.जिसके बाद और 5 जुलाईनेट 2019 को पुनः एक लाख रुपया दहेज के रूप में फिर से दिया गया.जैसे-जैसे लड़की के परिजन डर के मारे उसके ससुराल वालों को पैसा देते गए वैसे-वैसे उन लोगों की डिमांड बढ़ती चली गई. इसके बाद वर्ष 2020 में विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर और कपड़े और गहने छीनकर घर से बाहर कर दिया. बीच-बीच में कई बार रिश्तो को बचाने के लिए पारिवारिक समझौते का प्रयास किया गया लेकिन ससुराल वाले अपनी डिमांड पर अड़े रहे. इस मामले को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर कियाबालाजी गया था जिसके आधार पर शुक्रवार को बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता के पति राकेश कुमार उसके ससुर निरंजन सिंह सास सुशीला देवी सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.



Please Share On