
Barbigha:-बरबीघा में गाय भैंस की चोरी होते होते अब चोरों ने पालतू कुत्ते का भी चोरी करना शुरू कर दिया है. दो दिन पूर्व बरबीघा नगर क्षेत्र के केनरा बैंक के पास स्थित सगमा सदन में रहने वाले एके मधुकर का पालतू कुत्ता चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.पालतू कुत्ते के मालिक पिछले दो दिनों से लगातार कई गांव में घूम-घूम

कर उसे खोज रहे हैं.लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है. मामले को लेकर उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व सुबह 10:00 बजे गलती से घर के कैंपस से कुत्ता सड़क पर निकल गया और फिर गायब हो गया.उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एक बार उस कुत्ते की चोरी कर ली गई थी जिसे खोजा गाछी गांव से बरामद किया गया था. शक जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि फिर से किसी ने



उसकी चोरी कर ली है. साथ ही उन्होंने कुत्ते के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम देने का घोषणा किया है. उन्होंने बताया कि जिस किसी सज्जन को कुत्ते के बारे में जानकारी मिले वह मुझे इस नंबर पर 9661718591 फोन कर बता सकते हैं.
