
बरबीघा:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल के एक पूर्ववर्ती छात्र ने एनडीए में सफलता का परचम लहरा कर न केवल विद्यालय बल्कि पूरे बरबीघा को भी गौरवान्वित कर दिया.सफल छात्र बरबीघा प्रखंड के तोयगढ़ गांव निवासी पंकज कुमार का पुत्र राज उर्फ रौशन कुमार है.उसकी प्रारंभिक पढ़ाई एक्सीलेंस कान्वेंट स्कूल में ही हुई थी.इसी स्कूल में पढ़ने के दौरान ही उसका चयन

नालंदा सैनिक स्कूल के लिए हुआ था. राज ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में अपना परचम लहराते हुए फाइनल मेरिट लिस्ट में ऑल इंडिया रैंकिंग में 106वीं रैंक हांसिल किया है.उसका चयन एयर फोर्स में ट्रेनिंग के बाद फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर होगा.अपने विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र की सफलता पर विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न कुमार ने विद्यालय परिसर में बुलाकर उसे सम्मानित करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी.खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि राज ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा करके बर्ष 2015 में सैनिक स्कूल नालंदा के लिए चयनित हुआ था. जहां कठिन परिश्रम के दम पर आज उसने एनडीए में सफलता का परचम लहराते हुए पूरे विद्यालय के शिक्षकों और माता-पिता को को गौरवान्वित कर दिया.विद्यालय के प्रिंसिपल ई० पिंकेश आनंद ने राज को बधाई देते हुए बताया कि इससे पहले राज के बड़े भाई रौनक़ कुमार ने नीट की परीक्षा में सफलता हांसिल किया था.अभी वह बंगाल के टॉप कॉलेज में एम०बी०बी०एस० की पढ़ाई कर रहा है.आज पुनः उसी घर से छोटे भाई राज ने सफलता हांसिल कर विद्यालय व परिवार के साथ-साथ
पूरे सूबे का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है.गौरतलब हो कि राज के पिता पंकज कुमार पेशे से एक खादी भंडार कपड़ा के छोटे व्यवसाई हैं.उन्होंने ने भी बताया कि मेरे दोनो बेटे रौनक़ एवं राज की प्रारंभिक पढ़ाई एक्सेलेंस कॉन्वेंट में ही हुई थी. इस सफलता के पीछे राज की कड़ी मेहनत शिक्षको का उचित मर्गदर्शन एवं उनके माता-पिता का अटूट विश्वास भी है. राज ने बताया कि इस सफलता के पीछे एक्सेलेंस कॉन्वेंट के साथ-साथ सैनिक स्कूल के शिक्षकों का मार्गदर्शन शामिल है.जिससे कि इस सफलता को हांसिल करना आसान हुआ है. राज की सफलता पर बरबीघा के कई बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवी ने भी उसे बधाई दी है


