नशा मुक्ति अभियान को लेकर हाफ मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन डीएम ने हरी झंडी दिखाकर धावको को किया रवाना जानिए कौन बना विजेता

Please Share On

Sheikhpura:-नशा मुक्त बिहार अभियान को लेकर शेखपुरा जिले में हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.हाफ मैराथन में शामिल हजारों धावको को शेखपुरा जिले में जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया.इस मैराथन दौड़ में महिला और पुरुष को मिलाकर लगभग 1000 से अधिक लोगों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया. मैराथन दौड़ का प्रथम पुरस्कार पाने वाले को ₹5000 नगद, द्वितीय

पुरस्कार पाने वाले को ₹3000 नगद, तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को ₹2000 नगद एवं चतुर्थ स्थान से 10वे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 1000 नगद एवं प्रमाण पत्र देकर शेखपुरा जिला अधिकारी सावन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया.इस अभियान में पांच किलोमीटर की दौड़ लगाई गई. दौड़ जिला समाहरणालय के परेड ग्राउंड से शुरू होकर चांदनी चौक, वीआईपी रोड, तीनमूहानी मोड़,होते हुए पुनः जिला परेड ग्राउंड पहुंच कर समाप्त हुआ. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर मुस्तैदी से सुरक्षा गार्ड लगा दिया गयाबालाजी था.शेखपुरा जिला अधिकारी सावन कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था कि गई थी ताकि मैराथन दौड़ करने वाले प्रतिभागियों को किसी प्रकार की कोई नुकसान एवं परेशानी न उठाना पड़े.



 

 

Please Share On