विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर जमकर बरसी भाजपा प्रदेश मंत्री..शराबबंदी खाद की कालाबाजारी और कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Please Share On

बरबीघा:-बिहार में शराबबंदी और खाद की कालाबाजारी सहित कानून व्यवस्था को लेकर रविवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने बिहार सरकार को जमकर लताड़ लगाई.प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है.सरकार पूर्ण शराबबंदी की झूठी ढोल पीट कर वाहवाही लूटने में व्यस्त है.समाज के कई होनहार युवा इस शराबबंदी की भेंट चढ़ कर सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.नीतीश सरकार ने युवाओं को शराब का धंधेबाज बना कर छोड़ दिया है.बेरोजगारी से जूझ रहे बिहार के युवा लालच और मजबूरी बस शराब का

कारोबार कर रहे है.सत्ताधारी दल के लोग इसी तरह बालू माफियाओं से भी सांठगांठ करके अवैध उगाही भी कर रहे हैं. बिहार में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है. भ्रष्टाचारियों के कारण आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है.इसके अलावा नीतीश सरकार पूरे बिहार के किसानों के हित के साथ भी खिलवाड़ करते हुए उनके पेट पर लात मारने का काम कर रही है. रवि फसल की बुवाई का मौसम चल रहा है. केंद्र सरकार मांग के अनुसार खाद का आवंटन होने के बावजूद पूरे बिहार में किसान खाद के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. नीतीश सरकार उसके मंत्रियोंबालाजी तथा सत्ताधारी दल के लोगों के सह पर अधिकारियों द्वारा केंद्र से भेजे गए खाद की भी बिहार में कालाबाजारी करा दी गई.बिहार सरकार के अधिकारियों ने काला बजारी में रिकॉर्ड कायम कर दिया है. बरबीघा में भी खाद के लिए किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. पर्याप्त खाद का आवंटन होने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिलना कुव्यवस्था को दर्शाता है.बिस्कोमान भवन में जहां किसानों को यूरिया या डीएपी खाद सरकारी दर पर प्रति बोरा के दाम पर मिलता है.वही कालाबाजारी की वजह से किसान इसी यूरिया या डीएपी खाद को बाजार से सरकारी दर की अपेक्षा दो सौ से लेकर ढाई सौ रुपए प्रति बोरा अधिक दर पर खरीदने पर विवश हो चुके हैं. यही नहीं जब से नीतीश कुमारनेट महागठबंधन के साथ मिलकर कुर्सी संभाली है, तब से बिहार में अपराध भी चरम सीमा पर पहुंच चुका है.अपहरण और हत्या के बढ़ते मामले बिहार को फिर से जंगलराज याद कि दिला रहे हैं.



Please Share On