बरबीघा:-एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहरा दिया.परीक्षा में शामिल हुए विद्यालय से कुल 29 में से 23 बच्चे सफल रहे.विद्यालय के निर्देशक शत्रुधन कुमार ने एक समारोह का आयोजन कर सभी सफल बच्चों को सम्मानित किया.उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी सिमुलतला के मेन्स परीक्षा के लिए अभी से ही कठिन मेहनत करने का सलाह दिया.विद्यालय के प्रिंसपल ई० पिंकेश आनंद ने भी बच्चों
को सफलता की बधाई दिया.वही मेन्स परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए बताया कि यदि कठिन परिश्रम आपका हथियार है तो सफलता आपकी गुलाम हो जायेगी.परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चे इस प्रकार हैं- दिव्यांशी पिता अभिषेक कुमार बभनबिघा, कुमारी अरुहि पिता अरुण प्रसाद पोलहर पर, ऋषिका राज पिता गिरिधर प्रसाद शेखपुरा, प्रियांशी पिता अभिषेक कुमार, बभनबिघा, प्राची सिन्हा पिता सुदर्शन कुमार बभनबिघा, अभिनव आदित्या पिता अभिषेक कुमार परणामा(नालंदा) सत्यम कुमार पिता अमरेन्द्र प्रसाद कतरी सराय (नालंद), रामानुज कुमार पिता ज्वाला प्रसाद बरबीघा, कुमारी पलक पिता अजीत प्रसाद, कुमारी सिमरन पिता अजीत प्रसाद, लुसी कुमारी पिता विनय कुमार, निशु कुमारी पिता पिंटु कुमार चेरों (नालंदा) गोपाल कुमार पिता स्व० संजीव कुमार ओठमा (लखिसराय) हिमांशु कुमार पिता लक्ष्मण कुमार (नालंदा) केशव कुमार पिता मुरारी कुमार खूटहा लखिसराय, अर्पित राज पिता सुरेंद्र कुमार हिसुआ नवादा, चाँदनी कुमारी पिता राकेश कुमार, अनुस्का राय पिता शिशुपाल राय रामपुर सिंडाय शेखपुरा, आयंशी राज पिता धीरज कुमार खोजागाछी शेखपुरा, अमित कुमार पिता विकास कुमार चितौड़ा शेखपुरा, ऋषु राज पिता विनोद कुमार ठेरा नवादा,आशीष रंजन पिता धर्मेंद्र कुमार नेरुत नालंदा, अनुराग कुमार पिता निरंजन कुमार काशीचक निवासी हैं.विद्यालय के निदेशक ने बताया कि एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की टीम लगातार बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए मेहनत कर रहे है.वही पिंकेश आनंद ने कहा कि सफलता के पीछे पूरे विद्यालय परिवार का एक अथक प्रयास शामिल है.