बरबीघा:-बरबीघा-सरमेरा रोड में नारायणपुर मुहल्ले में स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने भी बहुत कम समय में प्रतियोगिता परीक्षाओं में रिजल्ट देना शुरू कर दिया है. मंगलवार को सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद इस विद्यालय में भी खुशी देखी गई. दरअसल इस विद्यालय के भी तीन छात्रों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफल होकर विद्यालय को गौरवान्वित
कर दिया.सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार तथा निदेशक अमित कुमार के द्वारा मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी गई.वहीं विद्यार्थियों को मेंस परीक्षा की तैयारियों में अभी से ही कड़ी मेहनत के साथ जुड़ जाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफलता एक दिन के मेहनत से प्राप्त नहीं होती है.सफल होने के लिए विद्यार्थियों को लगातार ईमानदारी पूर्वक मेहनत करना होता है.हमारे विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा भी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कराई गई जिसका नतीजा सबके सामने है. शिक्षकों के इसी मेहनत के दम पर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल भी आने वाले दिनों में विभिन्न देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में सर्वाधिक रिजल्ट देने वाले संस्थानों में शुमार होगा.विद्यालय ने तो अभी सफलता के डगर पर कदम रखा है. सफल होने वाले विद्यार्थियों में लक्ष्मीपुर गांव के रामबालक कुमार का पुत्र सरगम राज कोयरीबीघा मोहल्ला निवासी सूरज कुमार की पुत्री पूजा कुमारी तथा तोड़ा गांव निवासी सोनेलाल पासवान का पुत्र लक्ष्मण कुमार शामिल है. सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा भी बधाई देते हुए मेंस परीक्षा में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी गई.