बरबीघा:-विभिन्न देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में माउंट अकैडमी संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा लगातार रिजल्ट दिया जा रहा है.नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ले में संचालित यह विद्यालय बेहद ही कम समय में एक जाना पहचाना संस्थान बन चुका है.मंगलवार को सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही इस विद्यालय में भी खुशी देखी
गई.विद्यालय के तीन छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर विद्यालय को एक बार फिर से गौरवान्वित कर दिया. विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि सफल होने वाले छात्रों में सकलदेव नगर मोहल्ला निवासी सन्नी देव के पुत्र अमन कुमार मालदह गांव निवासी संजय कुमार के पुत्र सौरभ कुमार तथा सकलदेव नगर मोहल्ला निवासी रविंद्र पासवान के पुत्र आयुष कुमार शामिल है. सभी सफल छात्रों को प्राचार्य तथा शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में सम्मानित करते हुए मेंस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई. प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय इससे पहले भी कई देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के परचम लहरा चुका है. सफलता का श्रेय उन्होंने विद्यालय के सभी अनुभवी शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र निश्चित तौर पर मेंस परीक्षा में भी सफल होंगे.बताते चलें कि विद्यालय में पिछले कई वर्षों से नवोदय, नेतरहाट, आरके मिशन,सिमुलतला सहित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है.