बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एस के आर कॉलेज में चल रहे अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ० श्यामा राय नौवी बिहार बटालियन मुंगेर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके सिंह तथा वीर कुंवर सिंह
विश्वविद्यालय आरा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ० कुमारेश प्रसाद सिंह शामिल हुए.मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर के समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.एसकेआर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नवल प्रसाद द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र, गुलदस्ता तथा पौधा देकर सम्मानित किया गया. कुलपति के साथ मुख्य अतिथियों के द्वारा हैंडबॉल प्रतियोगिता में विजेता
रहे एसकेआर कॉलेज तथा उपविजेता जेआरएस कॉलेज जमालपुर को मेडल, प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से रहे आरडी कॉलेज शेखपुरा एवं आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के उपरांत कॉलेज में तकरीबन 30 वर्षों के बाद फिर से शुरू हुआ राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया.इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके सिंह ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य देश सेवा के लिए युवाओं को तैयार करना है. एनसीसी से सी ग्रेड प्रशिक्षण प्रमाण पत्र लेने वाले विद्यार्थी सीधे आर्मी के बहाली के लिए योग्य माने जाते हैं.उन्हें सिर्फ फिजिकल और मेडिकल परीक्षा से गुजरना पड़ता है.एनसीसी का उद्देश्य युवाओं को एक नागरिक बनाना है.जो सिर्फ अपने या जाति समुदाय के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहता हो.वहीं कुलपति महोदय ने उपस्थित विद्यार्थियों से नियमित रूप से कॉलेज पहुंच कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. समारोह को कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद, पूर्व प्राचार्य डॉ शिव भगवान गुप्ता, आरडी कॉलेज शेखपुरा के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन का कार्य प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र पांडे ने किया. मौके पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल, खेल प्रभारी प्रो० अशोक कुमार कॉलेज कर्मी संतोष कुमार, डॉ राज मनोहर कुमार, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार ,प्रफुल्ल कुमार, सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं प्रोफेसर में थे.