Barbigha:-शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महब्बतपुर पंचायत में ग्रामीणों ने लाखों रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है.मामले को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.इस संबंध में ग्रामीण कुंदन कुमार, कार्यानंद शर्मा, मोनू कुमार इत्यादि ने बताया कि 2019 में इसी पंचायत के महबतपुर गांव में ही मनोज सिंह के घर से बृजनंदन सिंह के घर तक पंचम वित्त आयोग के तहत
पीसीसी ढलाई का कार्य होना था. कार्य को पूरा करने के लिए 3 लाख 89 हजार रुपए की राशि प्रस्तावित थी. योजना को धरातल पर पूर्ण ना करके सिर्फ कागजों पर पूर्ण दिखाते हुए राशि की निकासी कर ली गई.ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया तथा पनहेसा गांव के निवासी राजीव कुमार के केलावा उस समय के पंचायत सचिव के ऊपर इस योजना की राशि को अवैध तरीके से निकालने का आरोप लगाया है.हालांकि पूर्व मुखिया के अलावा इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.पंचायत के वर्तमान मुखिया ने बताया कि पंचायत में पूर्व में किए गए अन्य योजनाओं में भी गड़बड़ी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.वही विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा इस तरह का सनसनीखेज आरोप लगाने के बाद पूर्व मुखिया मामले को अधिकारियों की
मिलीभगत से रफा दफा करने में भी जुट गए हैं.दूसरी तरफ पूर्व मुखिया ने बताया कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है.उन्हें बदनाम करने की राजनीतिक रूप से कोशिश हो रही है.