कॉलेज में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को लगी चोरों की नजर लगातार हो रहा सामानों की चोरी

Please Share On

Barbigha:- एसकेआर कॉलेज बरबीघा के खेल मैदान में स्थित चापाकल में लगाए गए मोटर को अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि चुरा लिया. इस संबंध में क्रिकेट खिलाड़ी कुमार गौरव उर्फ छोटी, उत्पल कुमार, केशव कुमार आदि ने बताया कि मोटर खोल लेने की वजह से खिलाड़ियों को

पानी पीने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.यह नहीं क्रिकेट के प्रैक्टिस के लिए पीच पर प्रत्येक दिन पानी डालकर रोलर चलाया जाता था.पानी लाने के लिए भी खिलाड़ियों को आसपास के घर का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. खिलाड़ियों ने बताया कि कॉलेज असामाजिक तत्वों का सुरक्षित अड्डा बन चुका है.शाम में दारु और गांजा पीने वाले अनगिनत लोग कॉलेज के फील्डबालाजी में बैठकर नशा का सेवन करते हैं. यही नहीं दिन में प्रैक्टिस के दौरान भी दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाने के लिए सीखने वाले लोग पहुंच जाते हैं. जिस जैसे खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है.पूर्व में कॉलेज में एक वाहन की टक्कर से एक महिला धावक की मौत भी हो चुकी है.यही नहीं ग्राउंड के दक्षिणी छोर में स्थित कॉलेज के एक भवन में खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए रखा सामान भी ताला तोड़कर चोरी कर लिया जातानेट है.कभी कभार प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी असामाजिक तत्वों का विरोध भी जताते हैं. असामाजिक तत्व विरोध के बाद भड़ककर खिलाड़ियों को ही मारपीट की धमकी देने लगते हैं. खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी और जिला प्रशासन से इस संबंध में उचित कार्यवाई करने की मांग की है.



Please Share On