हजारों किसानों के लिए रोल मॉडल माने जाते हैं किसान विनोद सिंह..मुख्यमंत्री तक कर चुके हैं उनकी तकनीक की प्रशंसा

Please Share On

Barbigha:-हौसले हो बुलंद तो आँधियों में चिराग जलते है.इस कहावत को शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत काशीबीघा के प्रगतिशील किसान बिनोद कुमार ने चरितार्थ किया है. वैकल्पिक कृषि की अनावरण को जमीं पर उतारने बाले विनोद कुमार जिले में कृषि के नये-नये प्रयोग के लिए जाने जाते है.टीशू कल्चर जी-9 विधि से केला का उत्पादन इनके द्वारा 2015 से किया जा रहा है. जिसकी फसल 03 महीने में फसल तैयार हो जाता है. 2017 से ही गेहॅू हो या धान की विभिन्न प्रजाति यथा

बासमती, कालीबाग, पार्वती धान की खेती श्री विधि से कर उन्होंने कृषि के क्षेत्र में जिला का नाम रौशन किया है. इतना ही नहीं इन्होंने सब्जियों, जैसे देशी हल्दी, पपीता (रेड लेडी-786), आलू (लाल), करेला, बैंगन भिंडी, हरी मिर्च, ओल आदि की जैविक खेती कर नये आयाम हासिल किये है. बैकल्पिक खेती के रूप में जिले में पहलीवार शिमला मिर्च, ब्लैक राइस, स्वीट कोर्न और स्ट्राबेरी की खेती कर यहाँ के किसानों के लिए मिसाल कायम की.
कृषि के क्षेत्र में श्री विनोद कुमार को समय-समय पर सम्मानित भी किया जाता रहा है.बिहार दिवस के अवसरनेट पर किसान मेला-प्रदर्शनी प्रतियोगिता 2017 में इन्हें प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ.इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा वर्ष 2018 में जैविक विधि से केला उत्पादन का प्रथम पुरस्कार, वर्ष 2019 में ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा सम्मान प्राप्त किया. वैकल्पिक एवं जैविक खेती में उत्कृष्ट योगदान के कारण माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा 10 हजार रूपये पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. फरवरी 2020 में जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में शिरकत किया. कृषि एवं मनरेगा विषय पर पटना में आयोजित कार्यक्रम के लिए जिले से एकमात्र कृषक के रूप में भाग लिया था.कई बार इन्हें जिले के किसानों को जैविक खेती एवं वैकल्पिक खेती हेतु प्रशिक्षक के रूप मेंबालाजी चयन कर जिले के किसानों को जागरूक किया गया. इस प्रकार कृषक विनोद कुमार को लगातार जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित/पुरस्कृत किया जाता रहा है. इन्होंने जिले में कृषि में नये-नये प्रयोग कर ख्याति हासिल की है. श्री विजय कुमार सिन्हा, तत्कालीन माननीय अध्यक्ष, बिहार विधानसभा द्वारा इन्हें बुद्धिजीवी किसान के रूप में सम्मानित किया जा चुका है.आज भी इनकी ख्याति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला पदाधिकारी शेखपुरा के अनुरोध पर माननीय आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल मुंगेर निर्वाचक नियमावली से संबंधित कार्यक्रम के दौरान शेखपुरा आगमन के क्रम में स्ट्राबेरी की खेती देखने गये और प्रसन्नता व्यक्त किये थे. पुलिस अधीक्षक शेखपुरा भी स्ट्राबेरी की खेती देखने सपरिवार काशीबीघा पहुँचे थे.कृषि में नवाचारी प्रयोग कर कृषक विनोद कुमार नित्य नये आयाम हासिल कर रहे है.उनके द्वारा सरकार से किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाए उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया ताकि किसानों को कम खर्च में अधिक मुनाफा हासिल किया जा सकें. आज भी विनोद कुमार जिले के किसानों के लिए प्रेरणास्श्रोत के रूप में जाने जाते है.कुछ दिन पहले उन्होंने शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार को जैविक विधि से उपजाया स्ट्रॉबेरी भेंट किया तो डीएम भी उनकी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए.



Please Share On