Sheikhpura:- मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ श्यामा राय ने शनिवार को रामाधीन महाविद्यालय में बहुद्देशीय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अंतर महाविद्यालय हैंडबाल टूर्नामेंट एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण भी किया इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के पूर्व कुलपति डॉ
कुमारेश प्रसाद सिंह शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट, बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ श्यामा राय ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की उन्होंने छात्र-छात्राओं से बहुआयामी प्रतिभा विकसित करने पर बल दिया पढ़ाई तथा खेल के बीच समन्वय स्थापित कर दोनों क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परिचय देने को कहा । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार ने इस अवसर को गौरवपूर्ण बताते हुए छात्र छात्राओं को जीवन में अनुशासन बना कर पढ़ाई करने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की अपील की समारोह को शेखपुरा विधायक विजय सम्राट और बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने भी संबोधित किया। इन सभी ने भी युवाओं को खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बनाने की अपील की प्राचार्य ने बताया कि रामाधीन महाविद्यालय में बहुत देशीय भवन के बन जाने पर यहां परीक्षा के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में छात्र छात्राओं को सुविधा प्राप्त होगी। गौरतलब है कि अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दिनों संपन्न हुआ था । इसमें एसकेआर बरबीघा कॉलेज की टीम विजेता घोषित की गई थी । जबकि जमालपुर की टीम उप विजेता बनी थी। इस टूर्नामेंट में मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत 8 महाविद्यालयों ने भाग लिया था । इसके पूर्व कुलपति के यहां पधारने पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और ससम्मान उद्घाटन समारोह स्थल तक एस्कॉर्ट कर लेते गए।