Sheikhpura:-बरबीघा थाना क्षेत्र के रमजानपुर गांव निवासी एक युवक ने सोमवार की संध्या ससुराल पहुंचकर जहर खाकर आत्महत्या कर लिया.हालांकि ससुराल वालों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उनके तमाम प्रयासों पर पानी फिर गया.मृतक की पहचान छोटे चौधरी की पुत्र जोगिंदर चौधरी के रूप में किया गया है. मृतक की पत्नी यशवंती देवी के अनुसार पिता और पुत्र के बीच
झगड़ा हुआ था जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर लिया है. जानकारी के मुताबिक युवक अपना ससुराल सोमवार को नालंदा जिला के सकसोहरा गांव पहुंचा था. थोड़ी देर में वापस लौटाने की बात कहकर वह घर से बाहर निकले थे. थोड़ी देर के बाद ग्रामीणों द्वारा उनको सूचना दिया गया कि आपका पति सड़क पर गिरा पड़ा हुआ है.जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए बाढ़ अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने जोगिंदर चौधरी को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर कर दिया. वहां भी डॉक्टरों ने भर्ती लेने से इंकार कर दिया.जिसके बाद परिजनों के द्वारा पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.वहीं मृतक के भाभी पूजा देवी ने बताया कि जोगिंदर चौधरी को 4 वर्ष का एक पुत्र एवं तीन माह के एक पुत्री है. मृतक की शादी लगभग 8 वर्ष पहले हुई थी. घटना के बाद जोगिंदर चौधरी की लाश लेकर ससुराल वाले ही सोमवार की रात्रि रमजानपुर गांव पहुंचे थे. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर बरबीघा. पुलिस रात्रि में ही पहुंची और लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक ने जहर खाया है, या उसकी हत्या हुई है. वहीं घटना के बाद मृतक के माता-पिता घर से भी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.