रेफरल अस्पताल बरबीघा के कर्मठ डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप भारती ने दिया इस्तीफा प्रभारी पर लगाया सनसनीखेज आरोप

Please Share On

बरबीघा:- रेफरल अस्पताल बरबीघा में पिछले 9 वर्षों से अपने बेहतरीन सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग में लोकप्रिय डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप भारती ने मंगलवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया.इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया.

उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी गलतियों के लिए मुझे मानसिक रूप से पिछले 6 महीने से प्रताड़ित किया जा रहा था. जबकि अन्य स्टाफ की किसी भी गलती पर विशेष रुप से टीका टिप्पणी नहीं होती थी. मामूली बात पर स्पष्टीकरण देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण मैंने यह फैसला लिया है. हालांकि उनके आरोपों में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है. अस्पताल के प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने उनका इस्तीफा मंजूर करते हुए उन्हें रिसीविंग दे दिया है.



उनके द्वारा किए गए कार्यों की कुछ तस्वीरें

इस विषय में जिला स्वास्थ विभाग को भी सूचित किया जाएगा. बताते चलें कि संदीप भारती को वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान बेहतरीन कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग भी सम्मानित कर चुका है.इस भयानक महामारी के दौरान उन्होंने 16 से 18 घंटे तक अस्पताल में अपनी ड्यूटी निभाई थी. ऐसे में उनके द्वारा अचानक से इस्तीफा देना स्वास्थ्य विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है. संदीप भारती डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.स्वास्थ विभाग में तमाम पदाधिकारियों के साथ उनके अच्छे रिश्ते थे. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के चिकित्सक तथा सर्जन डॉ मनीष नारायण का पहले ही

कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद भी करते रहे थे लोगों की सेवा और अखबार की सुर्खियों पर एक नजर

सदर अस्पताल शेखपुरा में तबादला हो चुका है. जबकि एक अन्य  डॉ रवि रंजन कुमार की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें भी सदर अस्पताल वापस भेजा गया है. रेफरल अस्पताल बरबीघा से दो डॉक्टर के हटने के बाद पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई थी. ऐसे में डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रभारी पर आरोप लगाकर इस्तीफा देना अन्य कर्मचारियों में भी असंतोष की भावना पैदा करेगा जिसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्था में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

Please Share On