धान खरीद नहीं होने से किसानों की बढ़ी परेशानी, जांच करने को पहुंचे जिला सहकारिता पदाधिकारी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में दिसंबर महीने में व्यापार मंडल का चुनाव होना तय हुआ है. इस चुनाव की वजह से सैकड़ों किसानों का धान खरीद का उम्मीद भी धीरे-धीरे धूमिल होने लगा है. दरअसल व्यापार मंडल का चुनाव होने के कारण सरकारी निर्देशानुसार व्यापार मंडल अध्यक्ष ने किसानों से धान खरीदना बंद कर दिया है.

सुखाड़ की मार झेल रहे किसान जैसे तैसे करके कुछ धान का उपज किये है. लेकिन चुनावी परिस्थिति में धान की खरीद नहीं होने से उनके सामने घोर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है. नगर क्षेत्र के शेरपर गांव के किसान रुस्तम कुमार, कार्यानंद सिंह,धर्मराज कुमार, सहित अन्य ने बताया कि खलिहान में लगभग 500 मन धान सुखा कर रखा हुआ है. व्यापार मंडल अध्यक्ष चुनाव का हवाला देते हुए धान खरीदने से इंकार कर रहे हैं. पूर्व में ऐसी परिस्थिति में व्यापार मंडल को किसी अन्य पैक्स में टैग करने की व्यवस्था थी. लेकिन इस साल उस व्यवस्था को भी खत्म कर दिया गया है. इस वजह से किसान अब दूसरे पक्ष में भी जाकर अपना धान नहीं बेच सकते हैं. ऐसे में किसानों का धान खेत में ही सड़ जाएगा. ऐसी परिस्थिति में किसान ओने पौने दाम पर बाजार में धान बेचने के लिए विवश हो जाएंगे.



किसानों ने बताया कि धान नहीं बिकने की वजह से रवि फसल की बुआई भी पैसों की कमी के कारण नहीं हो पा रही है. इस पूरे मामले पर शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार किसानों की समस्या से रूबरू होने के लिए बरबीघा पहुंचे थे. धान के आद्रता की जांच करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले की एक रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी. ताकि किसानों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था जल्द से जल्द किया जा सके. वही किसानों ने कहा कि अगर उनका धान का खरीद नहीं हो पाता है तो वे लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.

Please Share On