लगभग 8 करोड की लागत से बनने वाले विभिन्न योजनाओं का विधायक विजय सम्राट ने किया शिलान्यास और उद्घाटन

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा विधायक विजय सम्राट द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगभग 8 करोड़ की लागत से बिहार सरकार ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत बनने वाले सड़कों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जगह जगह  ग्रामीणों ने शेखपुरा विधायक विजय सम्राट का फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया.बिहार सरकार ग्रामीण कार्य

विभाग मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लोहान से लोहान अनुसूचित जाति पथ निर्माण कार्य का फीता काट कर उद्घाटन किया गया. जिसकी लंबाई 325 मीटर एवं प्राककलित राशि 18.21124 लाख है.भदौस मोड़ से कोयला जाने वाली पथ का मारामती कार्य का शिलान्यास किए जिसकी लंबाई 11.150 किलोमीटर एवं प्राककलित राशि 654.46115 लाख है.घाट कुसूंभा से लक्ष्मीपुर अनुसूचित टोला तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया जो 800 मीटर लंबी है.इसकी पुरी राशि 60.24484 लाख है.वही 42.08871 लाख की नेटलागत से घाट कुसूंभा से बेलौनी स्कूल तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किए जिसकी लंबाई 500 मीटर है. इस अवसर पर विधायक विजय सम्राट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि घाट कुसुंबा को एक नया बाईपास बहुत जल्द मिलेगा. यह सड़क बेलौनी होते हुए गुजरेगा. इसके निर्माण से प्रखंड वासियों को एक जिला से दूसरी जिला जाने में काफी सहूलियत मिलेगी. इस मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पदाधिकारी, राजद के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व चेयरमैन गंगा कुमार यादव, व्यसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनू साव, प्रधान महासचिव विजय यादव, राम सागरबालाजी यादव, अखिलेश सिंह, नागमणि राय, सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राज हंस पन्नू गोप, घाट कुसूंभा प्रखंड प्रमुख तारिक बाबा, उप प्रमुख करू सिंह, पंचायत समिति सदस्य विनोद राम, रमेश प्रसाद, माफो पंचायत मुखिया पति दिनेश मुगिया,भदौस पंचायत मुखिया राजेश सिंह, राजद कोषाध्यक्ष शंभू यादव, राजद, सहित अन्य लोग मौजूद थे.



Please Share On