Sheikhpura: शहर के अहियापुर मौहल्ला निवासी मो तौसीफ आलम को नेशनल अचीवमेंट अवॉर्ड्स से छत्तीसगढ़ में सम्मानित किया गया. मोहम्मद तौसीफ आलम शेखपुरा शहर के अहियापुर का निवासी मोहम्मद इश्तियाक आलम के पुत्र हैं जो गली-गली जाकर फेरी फकीरी का काम करते हैं.
बता दे कि मोहम्मद तौसीफ आलम ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेकर विगत 3 साल से कोलकाता में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दे रहे हैं. उनके खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी उपलब्धियों को लेकर उन्हें 26 से 27 नवम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में नेशनल बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.
मो तौसीफ शेखपुरा में ही कोच कुंदन कुमार के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं एवं शेखपुरा से खेलते हुए भी राज्य स्तर पर मेडल जीत चुके हैं. तौसीफ ने अपनी इस उपलब्धि के लिये अपने कोच कुंदन कुमार को धन्यवाद किया. उधर शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विश्वजीत कुमार का भी आशिर्वाद लिया. तौशिफ के इस उपलब्धि के लिये शेखपुरा जिला के कोच अमर कुमार , शेखर सुमन,गौरब कुमार, रोहित कुमार एवं खिलाड़ी खुश्बू कुमारी, निखिल कुमार हर्ष उज्ज्वल , खुशी कुमारी, अभिनव कुमार एवं कई खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है.