बरबीघा:-गुप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल टीम की सहायता से बरबीघा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 115 कार्टून विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोकामा से बरबीघा की ओर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर कुछ व्यक्ति आ रहे है.सूचना के बाद बरबीघा थाना रात्रि गश्ती दल
के पुलिस पदाधिकारी एसआई लक्ष्मी कुमारी अपने सशस्त्र बल के साथ नगर क्षेत्र के बाईपास रोड में गंगटी चौक के आस पास घेराबंदी करने के लिए पहुंचे.उसी समय मोकामा की ओर से आ रहे एक पिकअप बोलेरो की चालक गश्ती दल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा.जिसे
सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.पुलिस को चकमा देने के लिए बंगाल राज्य की जगह पिकअप बोलेरो पर बिहार राज्य का नंबर BR-11S 1475 चढ़ा दिया गया था.जबकि गाड़ी का दूसरा WB 73F 6432 है.गाडी का तालाशी लेने पर गाड़ी के डाला से इंपीरियल ब्लू और मैकडोनाल्ड कंपनी का कुल 115 कार्टून में बंद 981 लीटर
अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पिकअप वाहन के ठीक पीछे पीछे आ रहे एक वीआईपी कार पर सवार दो अन्य शराब कारोबारियों को भी गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शराब कारोबारियों की पहचान जहां पश्चिम बंगाल राज्य राज्य निवासी शंकर राम का पुत्र प्रदीप राम, शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामस बुजुर्ग गांव निवासी विनोद तिवारी का पुत्र दीपक कुमार तथा पटना जिला के घोसवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सामिया लक्ष्मीपुर गांव निवासी सुबोध नाम का पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है.
दीपक कुमार एवं मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि शेखपुरा जिला का ही मेंहुस थानान्तर्गत माफो का बिल्टन यादव के द्वारा अंग्रेजी शराब मंगाने के लिए गाड़ी बुकिंग किया गया था.शराब बंगाल के रायगंज का बच्चा बोस नाम का व्यक्ति से खरीदा गया था. शराब के इस कारोबार में बरबीघा नगर क्षेत्र के नर्सरी मोहल्ला निवासी के गामा यादव भी शामिल है. पुलिस ने तीन शराब कारोबारियों के साथ-साथ पिकअप वाहन वीआईपी कार और 4 मोबाइल भी जप्त किया है. कारोबारियों के नेटवर्क को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.