बरबीघा पुलिस द्वारा जप्त किया गया विदेशी शराब से भरा वाहन पलटा..कोर्ट से वापस बरबीघा लौटने के क्रम में बिहटा गांव के पास हुआ हादसा

Please Share On

बरबीघा:- शेखपुरा बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बिहटा गांव के पास शुक्रवार की संध्या बरबीघा पुलिस द्वारा जप्त किया गया विदेशी शराब से भरा वाहन पलट गया.रेलवे अंडर ब्रिज के आसपास घटित इस घटना में पिकअप वाहन चला रहा बरबीघा थाना का सरकारी ड्राइवर भेषण पासवान भी घायल हो गए.घटना के संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि गुरुवार की रात्रि बरबीघा पुलिस ने छापेमारी

करके 115 कार्टून विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया था.वहां से काम निपटाने के बाद वापस से शराब लदा हुआ वाहन को बरबीघा थाने लाई जा रही थी. तभी बिहटा गांव के पास रेलवे अंडर ब्रिज के नजदीक एक ट्रक द्वारा चकमा देने के कारण गाड़ी चला रहा ड्राइवर अनियंत्रित हो गया और गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई.इस घटना मेंनेट लगभग 70 परसेंट शराब की बोतले फूट गई सड़कों पर शराब बह गई.सूचना मिलते ही तुरंत दल बल के साथ बरबीघा थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे. सबसे पहले घायल को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.



Please Share On