Sheikhpura: लगभग 8 करोड़ रुपए सदर प्रखंड के हथियावां में शुक्रवार को जिला का पहला उसना चावल मिल कार्य करना शुरू कर दिया. गाव के बाहर टाटी पुल से हथियावां जाने वाली पक्की सड़क पर बड़े भूभाग में यह मिल तैयार किया गया है. इस राइस मिल का उद्धाटन शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, डीएम सावन कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्योग पदाधिकारी, जिले के सभी व्यापर मंडल अध्यक्ष, पैक्स अध्यक्ष और गणमान्य लोग मौजूद थे. उद्धाटन को लेकर पहले फीता काटा गया. फिर नारियल फोड़ने के बाद बटन दबाकर चावल कुटाई शुरू किया गया.
मिल को उद्धाटन को लेकर दुल्हन की तरह सजाया गया. इस अवसर पर डीएम ने बताया कि पहले इस काम के लिए यहाँ के लोगों को जमुई या लखीसराय जाना पड़ता था. अब सरकारी और निजी स्तर पर उसना चावल तैयार करने का काम यही स्थानीय स्तर पर किया जा सकता है. किसानो से सरकारी स्तर पर धान खरीद कर यहाँ उसना चावल तैयार करना आसान हो गया. चावल मिल के संयुक्त संचालक सियाराम सिंह, सुधीर कुमार, पिंटू कुमार, ऋषि कुमार ने बताया कि उच्च क्षमता के इस मिल में एक घंटा में 08 टन डबल स्ट्रीम चावल तैयार हो जायेगा. इस मिल से कम से कम 200 लोगों को प्रत्यक्ष और हजारों लोगो को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. आधुनिक सुविधा से लैस इस मिल में प्रतिदिन 08-08 घंटे के दो शिफ्ट में चावल बनाया जायेगा. ब्रज-राधा-रानी एग्रीगेट प्राइवेट लिमिटेड जिले का एकलौता उसना चावल मिल है. अधिकारियों ने उद्योग के क्षेत्र में इसे मील का पत्थर बताया.