बरबीघा:- बैंक मैनेजर बनकर रिटायर्ड आर्मी के जवान से लाखों रुपया ठगी करने के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान बरबीघा प्रखंड के मालदह गांव निवासी स्वर्गीय कौशल किशोर का पुत्र अमित कुमार और नागडीह गांव का निवासी श्री राम शर्मा का पुत्र शुभम कुमार शामिल है. इस संबंध में उत्तराखंड राज्य के चमोली डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल के प्रभारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि
दोनों के पास से छः मोबाइल फोन पांच सिम कार्ड और एक जिओ का डोंगल भी बरामद किया गया है.उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी हरेंद्र सिंह रावत ने दो महीने पहले एटीएम से ₹9000 का निकासी किया था. उस समय उनका पैसा एटीएम में ही फस गया था.इसके बाद उन्होंने अपने बैंक का कस्टमर केयर नंबर निकालने के लिए गूगल पर सर्च किया था. गूगल पर बैंक का दिया गया नंबर साइबर अपराधी का था. इसके बाद गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों ने बैंक मैनेजर बन के सुरेंद्र सिंह रावत को एनीडेक्स एप्लीकेशन उनके मोबाइल में इंस्टॉल करवाते हुए उनका सारा एक्सेस अपने सिस्टम में ले लिया. बातों में फंसा कर चंद मिनटों में ही उनके खाते में पड़ा हुआ लगभग ₹850000 अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया. मामले को लेकर चमोली डिस्ट्रिक्ट के गोपेश्वर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अनुसंधान के क्रम में रविवार को उत्तराखंड पुलिस बरबीघा पहुंचे और रात्रि में ही दोनों को घर से उठा लिया. सोमवार को मामले की पुष्टि होने के बाद दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उत्तराखंड पुलिस अपने साथ लेकर चली गई. गौरतलब हो कि दो दिन पहले भी स्थानीय स्तर पर बरबीघा पुलिस ने नसरतपुर गांव से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. बरबीघा व उसके आसपास का इलाका इन दिनों साइबर अपराध के पूरी तरह से चंगुल में फंसता नजर आ रहा है.