इस ग्रुप से जुड़कर युवा कर रहे अपने सपनों को साकार ट्रेनिंग सेंटर का भाजपा नेत्री ने किया उद्घाटन

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में मंगलवार से ट्रेनिंग कैंप का शुरुआत हो गया. ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बरबीघा वासी अपना रास्ता खुद बना कर मंजिल को हासिल करने का हौसला रखते है.लक्ष्य फिजिकल ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर भी इसी तरह युवाओं को फिजिकली रूप से मजबूत

बनाकर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेगा.छोटे से शहर में इस तरह का बेहतरीन प्रयास करने के लिए ट्रेनर रंजय कुमार को बधाई भी दिया.वही रंजय कुमार ने बताया कि एसकेआर कॉलेज में प्रत्येक दिन सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक और संध्या में 4:00 से 6:00 तक ट्रेनिंग कैम्प चलाया जाएगा. इसमें रेलवे ग्रुप डी, बिहार पुलिस, बिहार दरोगा, देल्ही कॉन्स्टेबल, एसएससी सीपीओ, एसएससी जीडी, आरपीएफ, आर्मी अग्निवीर इत्यादि की फिजिकलनेट तैयारी कराई जाएगी.उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे युवा हैं, जो फिजिकली मजबूत नहीं होने के कारण अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं.समाज के वैसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए ही यह ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है. ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने से पहले भगवान सत्यनारायण स्वामी की पूजा अर्चना भी की गई. बताते चलें कि बीते 26 नवंबर को नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर 26 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में लक्ष फिजिकल ग्रुप की दो लड़कियों ने ही 5 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया था.उस समय जिलाधिकारी ने भी दोनों को सम्मानित करते हुए लक्ष्य फिजिकल ग्रुप की प्रशंसा की थी.



Please Share On