एक बार फिर से शंकु-कुणाल की जोड़ी ने नगर निकाय चुनाव में संभाला मोर्चा, विरोधी खेमे में बढ़ी टेंशन

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. चुनाव को लेकर अब किसी प्रकार की बाधा नहीं है. एक अंदेशा सुप्रीम कोर्ट को लेकर था, लेकिन कल सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई की अगली तारीख बता कर यह तय कर दिया कि वो चुनाव रोकने के पक्ष में नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी शंकाएं खत्म हो चुकी है.



ऐसे में एक बार फिर से सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में दुबारा से कूद चुके हैं. बरबीघा सीट जो कि जिले में नगर निकाय चुनाव की सबसे दिलचस्प सीट मानी जा रही है उसके भी सभी महारथी चुनावी मैदान में उतरकर दुबारा से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. सबसे खास बात बरबीघा नगर परिषद चुनाव में ये रही कि शंकु कुणाल की जोड़ी को एक साथ आता देख विरोधी खेमे में हलचल मच गई है. एक बार फिर से शंकु कुणाल की जोड़ी बरबीघा में मोर्चा संभालते हुए अपने समर्थित उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं इसी कड़ी में कल जहां बढ़नपुरा का दोनों ने दौरा किया था वहीं आज वार्ड नं 04 और 05 का भी दौरा किया है. जनता के बीच इन दोनों को भरपूर प्यार और जनसमर्थन मिल रहा है.

वहीं आपको बता दें कि उपसभापति कैंडिडेट निधि कुमारी किसी निजी काम से दिल्ली गईं हैं. माना जा रहा है कि एक दिन बाद वो वापस से जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट करने की अपील करेंगी. वहीं शंकु सिंह समर्थित उम्मीदवार सुबोध कुमार जिनकी हाल फिलहाल शादी हुई है वो भी जनता की सेवा करने के इरादे से मैदान में उतर गए हैं. हालांकि राजनीतिक जानकारो की माने तो इस बार बरबीघा नगर परिषद चुनाव में कुछ भी हो सकता है. शंकु सिंह और कुणाल किशोर से मीडिया से बात करते हुए कहा कि विरोधी खेमा काफी टेंशन में है. अभी एक ही दिन मैदान में उतरे हैं तो लोगों को घर बुलाकर-बुलाकर किरिया खिलाया जा रहा है.

Please Share On