सावधान बरबीघा में फैल गया साइबर क्राइम का जाल कम उम्र के युवा हो रहे शिकार..एक सप्ताह के अंदर लगभग एक दर्जन हुए गिरफ्तार

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जल्दी अमीर बनने के चक्कर में कम उम्र के युवा साइबर क्राइम के जाल में फंसते जा रहे हैं.गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में अलग-अलग गांव से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.पकड़े गए साइबर

अपराधियों की पहचान रमजानपुर गांव निवासी दयानंद यादव के पुत्र राजेश कुमार तथा खलीलचक गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र अखलानंद सिंह के रूप में किया गया है.मंगलवार को दोनों पकड़े गए साइबर अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ लेकर चली गई.मामले को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिला अंतर्गत भानपुरी थाना के थानाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि उनके थाने में ढाई लाख रुपया ठगी का एक मामला कुछ महीना पहले दर्ज हुआ था. साइबर अपराधियों ने बैंक का अधिकारी बनकर चेक बुक दिलाने के नाम पर रुपयों की ठगी कर ली थी.अनुसंधान के क्रम में साइबर ठगों का लोकेशन बिहार राज्य के शेखपुरा जिला अंतर्गत बरबीघा थाना क्षेत्र के ऊपर दोनों गांव में होने का पता चला.बुधवार की देर संध्या बरबीघा पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस ने बरबीघा थाने की मदद से दोनों को रात्रि में ही धर दबोचा.इसी मामले में बेगूसराय जिला से दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब हो कि दो दिन पहले भी छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस ने पांच लाख रुपया ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बरबीघा के अलग-अलग गांव से पांच साइबर अपराधियों के साथ कुल नौ अपराधियों को



गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ ले गई थी.वही एक सप्ताह पहले बरबीघा से ही उत्तराखंड पुलिस ने साढ़े आठ लाख ठगी के मामले में दो साइबर अपराधियों को भी पकड़ा था. बरबीघा क्षेत्र से लगातार हो रही साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने इसे जामताड़ा की उपमा देनी शुरू कर दी है.

Please Share On