बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में सड़कों पर ठेला लगाकर सामान बेचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. प्रशासनिक कुव्यवस्था के कारण लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है. सड़कों पर मनमाने ढंग से ठेला लगाने को लेकर आपस में आए दिन फुटपाथ दुकानदार भी झगड़ पढ़ते हैं.गुरुवार को भी बरबीघा थाना चौक पर पुस्तक मंदिर के
आगे सड़क पर ठेला लगाने को लेकर एक गोलगप्पा बेचने वाला और एक सब्जी बेचने वाला दुकानदार आपस में भिड़ गया. दोनों सड़क पर ही एक दूसरे पर लात घूंसे की बरसात करने लगे. इस दौरान गोलगप्पे वाले का शीशे का बना बॉक्स भी सब्जी वाले ने तोड़ दिया. हालांकि बाद में बरबीघा थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर दुकान लगाने को लेकर आए दिन झगड़ा होते रहता है.बरबीघा नगर क्षेत्र में रहने वाले फुटपाथी दुकानदारों के अलावे अब पड़ोसी जिले के आसपास के क्षेत्रों से भी लोग बरबीघा में पहुंचकर सड़क पर दुकान लगाने लगे हैं. नगर परिषद बरबीघा द्वारा हर साल फुटपाथी दुकानदारो से पैसा वसूलने के लिए टेंडर निकाला जाता है. लेकिन इन गरीब दुकानदारों के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं करने के के कारण इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. सड़कों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की
दिन प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है.वही नगर परिषद ने यदा कदा खानापूर्ति करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता रहता है. अगर जल्द ही नगर परिषद द्वारा कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया तो शहर में लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा