बरबीघा:-प्रखंड कार्यालय बरबीघा में गुरुवार से आधार कार्ड सेंटर में पुनः कार्य शुरू हो गया है. लगभग एक वर्ष के बाद दूसरे कंपनी को सरकार द्वारा टेंडर देने के बाद कार्य शुरू हो पाया है.हालांकि जानकारी का अभाव होने के कारण पहले दिन बहुत कम लोग आधार कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए सेंटर पर पहुंचे थे. जानकारी देते हुए आधार कार्ड सेंटर के
संचालक सुदामा कुमार ने बताया कि अब यहां नियमित रूप से दस से लेकर संध्या चार बजे तक आधार कार्ड से संबंधित कार्यों का निपटारा किया जाएगा. आधार कार्ड संबंधित कार्यों के निपटारे के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क भी लोगों को देना होगा.हालांकि इस नया आधार कार्ड बनाने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होगा. आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लोगों को एक सौ रुपैया जबकि मैंडेटरी के लिए पचास रुपया शुल्क के रूप में देना होगा. बताते चलें कि पिछले एक वर्षों से आधार कार्ड सेंटर बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस में भी आधार कार्ड बनाने और सुधारने का काम ठप पड़ा हुआ था. इस वजह से बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों का लोड अकेले नगर परिषद बरबीघा परिसर में संचालित आधार कार्ड सेंटर पर पड़ रहा था. आधार कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती थी.अब पुनः प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड सेंटर शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.